मौसम विभाग ने केरल के पांच जिलों इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड में आज मूसलाधार बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल के अन्य सभी जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कन्नूर और कासरगोड में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए केरल, कनार्टक और लक्षद्वीप के तटों पर इस महीने की 18 तारीख तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।