राजधानी देहरादून समेत राज्य के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीें आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कल से 26 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीने तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा चारधाम यात्रियों से मौसम पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करने की अपील की गयी है। बारिश होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी गयी है।
Site Admin | जून 23, 2024 6:10 अपराह्न
मौसम विभाग ने कल से 26 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
