मौसम विभाग ने कल मध्य छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। वहीं, अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। इसके अलावा एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की आशंका है।
इस बीच, दंतेवाड़ा जिले के रोंजे गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सात मवेशियों की मौत हो गई है।