मौसम विभाग ने कल दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर कल हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की आशंका है।
एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, रायसेन, मंडला, पेंड्रा रोड, कोंटाई और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके असर से सुकमा और बीजापुर जिलों में भारी वर्षा होने के आसार है।