नवम्बर 13, 2024 8:55 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है

 

    मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इन क्षेत्रों में  16 नवम्‍बर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में भी कल गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।