मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 2:41 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले चौबीस घण्टों से रूक-रूककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश होने से नदियों के जलस्तर में बढोतरी दर्ज की गई है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण आवाजाही भी बाधित है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्द्रप्रयाग के समीप भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध है।

उधर, टिहरी गढ़वाल में कल रात बारिश के कारण बूढ़ाकेदार से झालाबीन तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले पचास से अधिक संपर्क मार्ग आवागमन के लिए बाधित हैं। सभी सड़क मार्गों को खोलने की कार्यवाही जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने कल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बागेश्वर जिले में आज और कल कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।