मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 8:20 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कल गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है

मौसम विभाग ने कल राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। रांची स्थित मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इन जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं। ऐसे में राजधानी रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, चार जून को गढ़वा, पलामू और चतरा जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति भी देखी जाएगी।