मौसम विभाग ने कल उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। वहीं, प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके असर से अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा होगी।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 9:16 अपराह्न
मौसम विभाग ने कल उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी
