मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 9:24 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कल असम और मेघालय में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने कल असम और मेघालय में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी गरज के साथ तेज़ हवाएँ और बिजली गिरने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। दो-तीन दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है।

विभाग ने कहा है कि 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में लू चलने की भी संभावना है।