मौसम विभाग ने कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर और दक्षिण कन्नड़, उडुपी, शिवमोग्गा और चिकमगलुरु और कोडागु जिलों में मूसलाधार वर्षा के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, धारवाड़, हावेरी, गडग, विजयपुरा और विजयनगर, बागलकोट, कोप्पला और दावणगेरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज व्यापक बारिश की संभावना है।