मौसम विभाग- आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए कोंकण और गोवा के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के साथ-साथ उत्तरी भारत में भी भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।