नवम्बर 6, 2025 8:37 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कई राज्यों में जताई तेज बारिश की संभावना

 

मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कारइक्‍काल में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने बताया कि आंध्र प्रदेश, केरल, माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्‍की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने का अनुमान है।

 

    इस बीच, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 312 दर्ज किया गया। 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर माना जाता है।