मौसम विभाग ने आज ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में घने कोहरे का अनुमान लगाया है। अगले 2-3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चल सकती है।
मीडिया से बात करते हुए, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी की उम्मीद है।