फ़रवरी 27, 2025 3:37 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने उत्तरी पंजाब और उत्तराखंड में बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन ने कहा कि दो दिनों तक देश के उत्तरी हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ बूंदाबांदी होगी।