ओडिशा में, कई जिलों में पारा काफी तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने आज के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। झारसुगुड़ा, संबलपुर और कालाहांडी जिलों में कुछ स्थानों पर गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सुंदरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी, बौध और बोलनगीर जिलों में भी कुछ स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बने रहने का अनुमान है और इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि दोपहर बाद बाहर जाते समय गर्मी के मद्देनजर एहतियाती उपाय अपनाएं।