सितम्बर 27, 2024 7:01 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी संवाददाता ने बताया है कि राज्य के मध्य, पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के कई जिलों में कल से भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में प्रशसन ने कक्षा 8 तक के स्कूल आज और कल भी बंद कर दिए हैं। भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। राज्य में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की और उन्हें कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा कि अगले 2 दिनों तक बारिश जारी रह सकती है और इसका कारण मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।