मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है और मध्य तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही बुंदेलखंड और तराई के क्षेत्रों मे बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड और उससे लगे मध्यप्रदेश के इलाकों में बना हुआ है जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है। प्रदेश के हाथरस जिले मे पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 178 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। हाथरस से सटे फर्रुखाबाद और कासगंज जिलों मे भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जिलों मे लगातार बारिश और जलभराव की वजह से आज स्कूल बंद रहे। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते 24 घंटे से आसमान में बादल छाये हुए हैं और कुछ स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। तेज हवा के बीच रूक-रूक कर वर्षा का क्रम अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर और फर्रुखाबाद के लिये बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कल भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश की वजह से हुए हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान के गिरने से हुए हादसे से जनपद मुरादाबाद में दो, बुलंदशहर में दो तथा मथुरा जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सतर्क किया गया है।