मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 9:43 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्व में अगले पांच दिन तक घना कोहरा छाने का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक उत्‍तर-पूर्व के कुछ भागों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में कल तक और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शनिवार तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा।

   

तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करईकल में आज तेज बारिश की आशंका जताई है। केरल, माहे और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्‍की वर्षा के आसार है। महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍य भारत में अगले चार से पांच दिन तक न्‍यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट का अनुमान है।