मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में अगले तीन दिन के दौरान पूरे राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।