भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में आज और कल के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार देहरादून, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि टिहरी, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। 14 सितंबर को प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में आज सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित राज्य के उंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फबारी का लुप्फ उठा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर आवाजाही के लिए अवरूद्ध है। साथ ही राज्य में सौ से अधिक ग्रामीण संपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। आकाशवाणी से बातचीत में आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं।
बागेश्वर में बारिश से एक आवासीय भवन को क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रभावित परिवार से फ़ोन पर बात कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। जिलाधिकारी ने आपदा से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। बागेश्वर से हमारे संवाददाता ने बताया कि कल देर शाम से हो रही बारिश से जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आई.आर.एस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ स्थानीय लोगों को विशेष सावधानी, सुरक्षा व आवगमन में नियंत्रण रखने की सलाह दी है।
 
									