मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2024 4:33 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की गंभीर चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज देहरादून, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की गंभीर चेतावनी जारी की है। साथ ही टिहरी, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए कल तक भारी बारिश ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी रहेगा। इसके बाद 14 सितंबर को प्रदेशभर के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने एस०डी०आर०एफ और आपद प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने को कहा है।

 

इस बीच, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर बारिश और भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बाधित हो रहा है। उधर, चंपावत जिले में पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त राज्य में सौ से अधिक ग्रामीण संपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं। सभी बाधित मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला