मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में कल कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से तूफान और बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर आम जनता को सर्तक रहने को कहा है।
Site Admin | मार्च 29, 2024 4:55 अपराह्न
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल से तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
