मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने इस अवधि में बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई है।
 
									 
						 
									 
									 
									 
									