मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार कल भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर कल शाम से देर रात तक हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान में कमी होने से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की।
Site Admin | जून 6, 2024 3:35 अपराह्न
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया