अप्रैल 19, 2025 9:25 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की

मौसम विभाग ने कल तक देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर तेज़ हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।  जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति बनी रह  सकती है।

 

अगले चार दिनों के दौरान देश के उत्तर-पूर्वी और पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान में आज भी लू चलने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने के आसार हैं।