मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 18, 2025 11:06 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आज से राजधानी पटना सहित प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीत दिवस की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज से राजधानी पटना सहित प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान रोहतास का डेहरी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां का न्यूनतम तापमान आठ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, घने कोहरे के चलते राज्य में सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।

 

विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से गंतव्य तक पहुंची। पटना हवाई अड्डे पर सात विमानों का परिचालन विलंब से हुआ। वहीं, दरभंगा हवाई अड्डे पर कल बारह उड़ानों को रद्द कर दिया गया।