मौसम विभाग ने आज से अगले दो दिनों तक राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। रांची स्थित मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि आज रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा और गुमला समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कल राज्य के अधिकांश हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है। बारिश को देखते हुए आम लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गयी है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 7:29 अपराह्न
मौसम विभाग ने आज से अगले दो दिनों तक राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई