मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 6:04 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज किशनगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल सहित कई स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुजफ्फरपुर, छपरा, शिवहर, वैशाली, बक्सर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो से तीन दिन में राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं, राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

 

इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में रोहतास जिले में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। बक्सर में वज्रपात से दो पशुओं की मौत हो गयी।