मौसम विभाग ने आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में उनतीस जनवरी तक बारिश की परिस्थितियां बनी रहेगी।
कल पटना, गया, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बांका और जमुई समेत राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है।