मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2025 9:05 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आज तेलंगाना के आठ ज़िलों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया

आंध्र प्रदेश में खतरनाक तूफान मोन्था के आने के बाद तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। वारंगल, हनुमाकोंडा, जंगों, महबूबाबाद, करीमनगर, सिद्दीपेट और खम्मम में एक दिन में 20 सेमी से ज़्यादा बारिश हुई। हनुमाकोंडा के भीमदेवरापले में आज सुबह पांच बजे तक सबसे ज़्यादा 422 मिली मीटर बारिश हुई, कल हैदराबाद में भी दिन भर लगातार बारिश होती रही।

मौसम विभाग ने वारंगल, यादाद्री भुवनगिरी, सिद्दीपेट, यादाद्री भुवनगिरी, राजन्ना सिरसिला समेत 8 जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आज 12 से ज़्यादा जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। राहत कार्यों के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमों को तैनात किया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तेज बारिश से पानी में डूबे निचले पुलों और कॉज़वे पर यातायात रोक दिया जाए। पुलिस और अधिकारियों को पानी में डूबे पुलों के पास बैरिकेड लगाने और उन पर नज़र रखने के लिए कहा गया है।