मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। अगले दो दिनों के दौरान केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में अगले दो से तीन दिनों के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान है।

 

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्‍ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 298 दर्ज किया गया। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 382, बुराड़ी क्रॉसिंग में 318, सोनिया विहार में 328, पंजाबी बाग में 339 और रोहिणी क्षेत्र में यह सूचकांक 311 के खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।