मार्च 3, 2025 11:58 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 4 से 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और 10 से 13 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होगी। यात्रियों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-44 पर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। दोनों तरफ यात्री वाहनों को अनुमति है, लेकिन भारी मोटर वाहनों को सड़क की स्थिति का आकलन करने के बाद केवल नवयुग सुरंग से जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों से दिन के दौरान यात्रा करने और भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के खतरे के कारण रामबन और बनिहाल के बीच रुकने से बचने को कहा गया है।