मौसम विभाग ने आज और कल छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव समेत आठ जिले ग्रीष्म लहर की चपेट में रहेंगे। वहीं, कल बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में लू चल सकती है।
इधर, बिलासपुर के अपर कलेक्टर आर.ए. कुरुवंशी ने भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर उद्योग, व्यापार और विभिन्न सेवाओं से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अपने संस्थान में कार्यरत श्रमिकों और स्वयं के बचाव के लिए उपाय करने के निर्देश दिए।
इस बीच, दुर्ग-भिलाई के कुछ स्थानों में आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई।
वहीं, जगदलपुर में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इधर, रायगढ़ जिले में बीती रात तेज आंधी-तूफान के कारण सौ से ज्यादा पेड़ उखड़ गए, जिससे बीस से अधिक बिजली के खंबे धराशायी हो गए। साथ ही होर्डिंग्स भी उड़ गए। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, आज दोपहर बाद रायगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग ने मानसून के दस से बारह जून तक छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचने की संभावना जताई है, जिसके बाद अट्ठारह से बीस जून तक पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं।
Site Admin | जून 2, 2024 8:27 अपराह्न
मौसम विभाग ने आज और कल छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है
