अक्टूबर 4, 2025 9:53 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने आज उत्तरी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज उत्तरी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। यह स्थिति कल तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बनी रहने की संभावना है। विभाग ने आज और कल अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय सहित पूरे सप्ताह पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसी ही स्थिति कल तमिलनाडु, केरल और माहे के कुछ हिस्सों में भी बने रहने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कल भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कल दिल्ली-एनसीआर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ तूफान आने की संभावना व्‍यक्‍त की है।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला