मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 9 अगस्त को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। देहरादून में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अल्मोड़ा में मौसम सामान्य बना हुआ है और बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं।