मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं कल तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भी कल तक हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और आस-पास के इलाकों में निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ देखा जा रहा है।
विभाग ने बताया कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में शनिवार तक सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह तेज हवाएं चलीं।