मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जशपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र सरगुजा संभाग के जिले होंगे। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 7:37 अपराह्न
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है
