मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा और उसके आसपास ऊपरी हवा में बना हुआ है। वहीं, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से प्रदेश में अधिक मात्रा में नमी आ रही है, जिसके कारण बदली-बारिश की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।