मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में दो दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार इस सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की संभावना व्यक्त की है।