जुलाई 6, 2025 9:59 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले 6 से 7 दिन के दौरान उत्‍तर-पश्चिम, पश्चिम तट और पूर्वोत्‍तर भारत में भारी वर्षा जारी रहने की आशंका जताई

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6 से 7 दिन के दौरान उत्‍तर-पश्चिम, पश्चिम तट और पूर्वोत्‍तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की आशंका है। इसके अलावा छत्‍तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्‍य प्रदेश में कल भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान है। पश्चिम मध्‍य प्रदेश में अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार है। पूर्वी राजस्‍थान में 9 जुलाई को भारी से भारी वर्षा होने की भविष्‍यवाणी की गई है। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइकल में नौ जुलाई तक मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा।

 

इस बीच दिल्‍ली में आज बादल छाएं रहे और आर्द्रता बनी रही। शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्‍की वर्षा हुई।