मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 10:25 पूर्वाह्न | Weather

printer

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोआ तथा महाराष्‍ट्र में कुछ स्‍थानों पर तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 

 

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोआ तथा महाराष्‍ट्र में कुछ स्‍थानों पर तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। गंगा के मैदानी भागों में भी अगले दो दिनों में बारिश का प्रसार बढने का अनुमान है। उत्‍तर पश्चिमी भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, हरियाणा, चंडीगढ और दिल्‍ली, पंजाब और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में सामान्‍य वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ-दिल्‍ली में अगले दो दिनों में तापमान सामान्‍य से अधिक रहने की आशंका व्‍यक्‍त की है। 

 

इस बीच राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह तेज बारिश हुई। कुछ हिस्‍सों में अभी भी बारिश हो रही है।