मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 8:03 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई

देश के उत्‍तरी हिस्‍से में घने कोहरे की चादर फैली हुई है और दृश्‍यता में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों और राजस्‍थान में अगले दो दिन तक रात और तडके बहुत घना कोहरा छाये रहने की आशंका है। इसके अलावा दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पश्चिम बंगाल उप हिमालयीय तथा पूर्वोत्‍तर के कुछ हिस्‍सों में कल कोहरा रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा के कुछ क्षेत्रों, चंडीगढ, दिल्‍ली और पश्चिम राजस्‍थान में कल दिन में ठंड बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, केरल और माहे क्षेत्र में कल कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश, आंधी-तूफान और बिजली चमकने की भविष्‍यवाणी की है।

अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पूर्वी भारत में न्‍यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

पूरे उत्‍तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल और उड़ान सेवाएं बाधित हैं। दिल्‍ली आने वाली लगभग 25 रेलगाडियां सात से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमें काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस, पुरूषोत्‍तम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, फरक्‍का एक्‍सप्रेस, प्रयागराज एक्‍सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति और सिरसा एक्‍सप्रेस शामिल हैं। इस बीच, कोहरे के कारण दिल्‍ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उडानों में देरी हुई है। हालांकि कोई उडान रद्द नहीं की गई है। यात्रियों को रेलगाडी और विमान यात्रा से पहले ताजा स्थिति जांच लेने की सलाह दी गई है।