मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 10:27 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा कि कल छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा में अलग-अलग स्‍थानों पर बहुत तेज वर्षा की संभावना है।

वहीं, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण, गोवा तथा गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में कल भी तेज वर्षा जारी रहेगी। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना और विदर्भ में भी अगले पांच दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है। इस बीच, विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।