मई 11, 2024 7:19 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में आज मौसम साफ रहा, जबकि राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तेज हवाएं चलने का भी अनुमान व्यक्त किया है। उधर, रुद्रप्र्रयाग के सिरोबगड़ में भूस्खलन के चलते मार्ग लगातार अवरूद्ध हो रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने मार्ग को सुचारू कर चारधाम यात्रियों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया है। विभाग ने सभी तीर्थयात्रियों से मौसम पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करने की अपील की है।