मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, प्रदेश के जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच, जांजगीर-चांपा जिले के कापन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।