मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2023 9:18 अपराह्न | Chhattisgarh | Chhattisgarh news

printer

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 -2 स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 -2 स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं, इन इलाकों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से कल अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस बीच, आज राजधानी रायपुर में दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वहीं, खबर मिली है कि ओडिशा में तेज बारिश होने के कारण धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में शुक्लाभाठा नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इससे रिसगांव मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है।