मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 9:14 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आज मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर का कहर जारी रह सकता है।

 

 

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज और अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी शीत लहर की आशंका है।

 

 

विभाग के अनुसार असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। अनुमान है कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भी रात और सुबह के समय धुंध की स्थिति बनी रहेगी। इस बीच, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज तेज बारिश की संभावना है।