मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 8:10 अपराह्न | Gujarat

printer

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में पूरे गुजरात में व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है

 

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में पूरे गुजरात में व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है

 

 

    मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में पूरे गुजरात में व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है। अगले 24 घंटों में अमरेली, भावनगर, सूरत और भडूच जैसे तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, आज राज्य के कई हिस्सों में तेज वर्षा हुई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। निरंतर वर्षा से कई जिलों में सड़क यातायात प्रभावित हुआ। सबसे अधिक नौ इंच बारिश सूरत जिले के उमरपाड़ा में दर्ज की गई। सूरत के अलावा वलसाड, नर्मदा, बनासकांठा, महसाणा और गांधीनगर जिलों में भी मूसलाधार वर्षा हुई। राज्य की सौ से अधिक तहसीलों में हल्की से तेज वर्षा हुई है।