मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 9:41 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक उत्तर भारत में वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिन तक बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्‍टर नरेश कुमार ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्‍थान, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को वर्षा होने का  अनुमान व्यक्त किया।

अगले तीन दिन के दौरान उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने का भी अनुमान है। उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक घने कोहरे की स्थिति जारी रह सकती है।

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु में अलग-अलग क्षेत्रों और पुडुचेरी तथा कराईकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

कोमोरिन क्षेत्र और इससे सटे दक्षिणी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों पर 35 किलोमीटर प्रति घंटे से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से अनेक रेलगाडि़यों के  परिचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली 19 रेलगाडि़यां देरी से चल रही हैं।

इनमें नौचंदी एक्‍सप्रेस, अयोध्‍या एक्‍सप्रेस, गरीब रथ, गोवा एक्‍सप्रेस, पदमावत एक्‍सप्रेस और गोंडवाना एक्‍सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को स्‍टेशन पहुंचने से पहले रेलों की ताजा स्थिति‍ की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।