मौसम विभाग ने अगले दो दिन गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि इसके बाद अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में बहुत तेज बारिश जारी रहेगी। देश के मध्य भागों में भी अगले दो दिन बहुत तेज वर्षा और इसके बाद तीन दिन तक तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में आज 40 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हुई।